एनएसआई डांस एकेदमी में केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस
पटना , राजधानी पटना के मशहूर डांस इंस्टीच्यूट एनएसआई एकादमी में शिक्षक
दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
राजधानी पटना के मीठापुर स्थित एनएसआई एकादमी में शिक्षक दिवस
समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं के बीच केक काटकर शिक्षक
दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट के छात्र-छात्राओं ने
एनएसआई के प्रबंध निदेशक शांदिल इशान के पैर छूकर उनका आर्शीवाद लिया और
उन्हें गिफ्ट दिया।
शांदिल इशान ने कहा कि भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली
राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष
एक शिक्षक के रूप में इस देश के भविष्य को संवारने में अपना योगदान
दिया।शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म
दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।शिक्षक अपने छात्रों को
जिम्मेदार नागरिक बनाने एवं शिखर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते
हैं। शिक्षक के बिना जीवन में सफलता की कल्पना करना असंभव है। हमेशा
शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सर्वांगीण विकास करते
हुए सच्चे रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
शांदिल इशान ने कहा कि कि किसी शिष्य को उसके वास्तविक गुणों एवं
अवगुणों से उसका परिचय करवाना ही एक अच्छे शिक्षक का परिचय है। एक सफल
शिक्षक वही है जिसके सहनशीलता एवं सकारात्मकता से छात्र सीख ले।शिक्षक का
मूल कर्तव्य किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर नागरिक
बनाने के ओर ध्यान दिए जाना है जिससें आने वाले समय में अपने जीवन के
साथ-साथ सुन्दर समाज का स्थापना कर सके। शिक्षक बच्चों के भविष्य के
निर्माता होते हैं। समाज में शिक्षकों का एक अलग पहचान है। हमें
प्रगतिशील और जिम्मेदार व्यक्ति बनाने में हमारे शिक्षकों के प्रयासों को
स्वीकारने और कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहिए। शिक्षक का भी दायित्व है
कि वे बच्चों को ईमानदारी से भविष्य संवारने का काम करे. अच्छी शिक्षा
देकर एक जिम्मेदार नागरिक बनाये।उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करके आगे
बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर इंस्टीच्यूट के छात्र नंदिनी ,माही , तेजस , ज्योति
,सुरभि ,आयुषी , शिवा ,आदर्श , गौरव , मनीष ,समर ,ख्याति और उषा समेत कई
छात्र-छात्रायें और उनके अभिवाहक भी उपस्थित थे।