यूट्यूब पर “क्रेक फाइटर” की मची धूम
भोजपुरी फ़िल्म इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी बजट में बनी भोजपुरी फ़िल्म”क्रेक फाइटर” बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद देश का सबसे बड़ा सोशल प्लेटफार्म यानी यूट्यूब पर आजकल खूब धूम मचा रही है।पिछले दिनों वेभ म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर फ़िल्म को रिलीज किया था,रिलीज होते ही फ़िल्म देखने वाले वीवर्स की तादात दिखी।उपेन्द्र सिंह फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह है जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने किया है वही कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा है। वीरू ठाकुर लिखित फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में पावर स्टार पवन सिंह,संचिता बनर्जी,निधि झा,चांदनी सिंह,जय सिंह,बृजेश त्रिपाठी,अमित शुक्ला,अनूप लोटा प्रदीप रावत व अन्य है।उल्लेखनीय यह है कि क्रेक फाइटर इस वर्ष होली के अवसर पर रिलीज की गई थी ,फ़िल्म ने व्यवसाय ही नही बल्कि सभी पुराने रिकॉर्डो को ध्वस्त कर एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया था,साथ ही साथ कई सिनेमाघरों में पूरे एकावन दिन कंटीन्यू चली थी।उसके बावजूद भी फ़िल्म को देखने वाले दर्शक बार बार फ़िल्म को देखना पसंद कर रहे है।यूट्यूब पर फ़िल्म ने अबतक मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिया है। फ़िल्म की दोहरी सफलता को लेकर फ़िल्म के सभी टीम काफी उत्साहित है।