क्रेक फाईटर ने रचा इतिहास
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली अबतक की बड़ी कैनवास की फ़िल्म”क्रेक फ़ाईटर”ने होली के अवसर पर रिलीज हुई थी।फ़िल्म ने बम्बर ओपनिंग ही नही बल्कि सभी पूरे रिकॉर्डो को ध्वस्त कर दी।होली के अवसर पर जो जो फिल्मे रिलीज की गई थी,उन सभी फिल्मों पर “क्रेक फाईटर” का जलवा भाड़ी रही ।उपेंद्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले फ़िल्म के निर्माता उपेंद्र सिंह खुद ही है।जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने किया है,कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा ,लेखक वीरू ठाकुर है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है पवन सिंह,संचिता बनर्जी,निधि झा,जय सिंह,चांदनी सिंह,अमित शुक्ला,लोटा ,प्रदीप रावत व अन्य है ।गौरवता की बात यह की फ़िल्म ने पहले ही दिन में पन्द्रह लाख से ऊपर का बिजनेस कर ली है।फ़िल्म से एक जुड़े सूत्रों के अनुसार रिलीज हुई सभी फिल्मों से ऊपर है। बताते चले कि फ़िल्म के एक्शन व गाने दर्शको को बार बार फ़िल्म देंखने को मजबूर कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर अनोखा रिकॉर्ड स्थापित करने वाली “क्रेक फाईटर” को गूगल ने नंबर स्टार रैंकिंग दिया है।यह स्टार रैकिंग गूगल में सबसे ज्यादा सर्च होने के लिये मिला है।