बिहार में क्रेक फाइटर के 50 दिन पूरे
PATNA भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की फ़िल्म”क्रेक फाइटर”ने बिहार के दो सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए है।क्रेक फाइटर ने शंकर सिनेमा (सीतामढ़ी)और सपना सिनेमा (आरा) में सफलतापूर्वक पचास दिन पूरे किये हैं।उपेंद्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन के इस फ़िल्म में पवन सिंह,निधि झा,संचिता बनर्जी,,जय सिंह,उमेश सिंह,लोटा,धामा वर्मा ,प्रदीप रावत व अन्य ने प्रमुख भूमिका निभायी हैं। निर्माता उपेंद्र सिंह की इस फ़िल्म की अपार सफलता से उत्साहित पवन कहते है कि क्रेक फाईटर ने यह साबित कर दिया कि अगर अच्छी फिल्म बने तो उसे बड़ी सफलता जरूर मिलती हैं।बरहाल इस फ़िल्म के निर्देशक सुजीत सिंह ,जबकि लेखक वीरू ठाकुर,कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा, संगीत छोटे बाबा का है।