कोरोना वारियर्स के सहायतार्थ तत्पर रहेगा पुतुल फाउंडेशन : मनीष वर्मा
पटना, खेलकूद, सामाजिक सारोकार एवं सेवा के क्षेत्र से जुडी एक अग्रणी संस्था पुतुल फाउंडेशन ने अपनी सेवा क्रम जारी रखते हुए पुनः वर्तमान वैश्विक समस्या ( कोरोना ) के बीच दिलोजान से लगातार धूप और पानी की परवाह किए बगैर अपने अपने ड्यूटी पर मुस्तैदी से कार्यरत कोरोना वारियर्स यथा ट्राफिक पुलिस वालों के बीच छतरी एवं मास्क का वितरण का कार्य जारी रखा। छतरी और मास्क का वितरण बेली रोड स्थित हड़ताली मोड़ चौराहा, पटना हाई कोर्ट मोड़ , आयकर गोलंबर, कोतवाली टी प्वाइंट, डाक बंगला चौराहा एवं अनिसाबाद गोलंबर पर कार्यरत यातायात पुलिस कर्मियों के बीच किया गया। इस पुनीत मौके पर पटना के यातायात पुलिस उपाधीक्षक श्री अनिल कुमार ने विशेष सहयोग किया । वितरण का कार्यक्रम पुतुल फाउंडेशन के अवैतनिक सचिव एवं आयकर अधिकारी श्री मनीष वर्मा, श्री अनिल पांडेय@ बालकिशन जी , श्री योगेश किशोर सहाय एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के मुख्य प्रवक्ता श्री अतुल आनंद सन्नू जी के सहयोग से संपादित कराया गया।पुतुल फाउंडेशन के सचिव मनीष वर्मा ने बताया कि वैश्विक आपदा की इस भीषण संकट की घडी़ में पुतुल फाउंडेशन सदैव कोरोना वारियर्स के सहायतार्थ तत्पर रहेगा।