Recent News
कोरोना संकट काल में भारतीय रेल का सराहनीय योगदान – डीआरएम
Spread the love

कोरोना संकट काल में भारतीय रेल का सराहनीय योगदान – डीआरएम

74वें स्वतंत्रता दिवस : दानापुर डीआरएम कार्यालय में डीआरएम ने किया झंडोतोलन

पटना | 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दानापुर रेल मंडल कार्यालय में डीआरएम सुनील कुमार ने डीआरएम कार्यालय में झंडोतोलन कर आरपीएफ के आकर्षक पैरेड की सलामी लिए | अपने सम्बोधन में डीआरएम ने सबों को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि, हम विश्व के विशालतम संगठनों में भारतीय रेल से जुड़े हैं,जो हमारे देश की आर्थिक ,सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान है |

उहोंने कहा कि इस समय खास कर वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान भी इस संक्रमण के रोकथाम और देश एवं रेल विकास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सब से अग्रणी भूमिका का निर्वहन भारतीय रेल ने किया है | इस संकट की घडी में कोने-कोने में फंसे लाखों-करोड़ों श्रमिक मजदूरों,कामगारों,छात्रों एवं अन्य लोगों को सुरक्षित घर तक पहुँचाने के साथ-साथ जन-जन तक उनके उपयोग की खाद्य सामग्रियों आदि को पहुंचाया है | यह सब भारतीय रेल में कार्यरत लाखों कर्मचारियों के सम्मलित सराहनीय योगदान,निष्ठा,अनुशासन,एवं समर्पण का ही प्रतिफल है | इस कार्य में दानापुर मंडल ने भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है | इसी क्रम में 51.25 लाख रूपये का अनुदान बिहार के मुख्य मंत्री राहत कोष में दिया गया | कोरोना संकट के दौरान पिछले माह मार्च से जुलाई बीच मंडल के स्टेशनों के मध्य पीपीई किट,मास्क,सैनेटाईजर ,गलब्स आदि की बिक्री हेतु 05 किआरेक्स तथा 11 ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन लगाया गया | स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की सुविधा के लिए डिजीटल थर्मामीटर,सेनिटाईजिंग मशीन,ऑक्सीमीटर,पीपीई किट,गलब्स आदि सुरक्षा किट उपलब्ध कराया गया | इसकी निगरानी के लिए मंडल में 24 घंटे सहायता के लिए कोविद-19 कंट्रोल रम की स्थापना किया गया | इस के आलावा दवा आर्सेनिक एलवम – 30 ,गिलोय धनवती एवं आयुर्वेदिक दवाओं आदि का वितरण भी रेलवे कर्मचारियों और उसके परिजनों के बीच किया गया | मंडल में कर्मचारियों और उसके परिजनों के लिए 160 बेड का क्वारंटीन सेंटर एवं कोविद-19 टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराया गया है |

वहीं दूसरी ओर इस संकट की घडी में भी रेल विकास का काम सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया | इसी क्रम में किउल में आर आर आई चिरलंबित कार्य एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े शौचालय,स्केलेटर,लिफ्ट,प्रतीक्षालय आदि के साथ मंडल के 21 स्टेशनों पर एयरपोर्ट स्तर की लाईट लगाया गया है | दानापुर मंडल के द्वारा नोडल मंडल के रूप में पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों एवं हरनौत कारखाना को पीपीआई किट,हैण्ड गलब्स आदि उबलब्ध कराया गया | 55 कोचों को आइसोलेशन वार्ड तैयार कर पटना के जिलाधिकारी ,बिहार सरकार को उपलब्ध कराया गया |

दूसरी ओर मंडल के सभी गाड़ियों को बिजली से चलाई जा रही है | जिस से डीजल तेल के मद में इस वर्ष 23.54 करोड़ की बचत हुआ है तथा लोको विफलता में 68.88 प्रतिशत की कमी हुआ है | मंडल में ई-ऑफिस सफलता पूर्वक लागू किया जा चूका है एवं कार्यालय के अधिकांश कार्य ई-ऑफिस में माध्यम से हो रहा है | इस के आलावा महिला समित कार्यालय में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने की | पू.म.रेल मंडल अस्पताल दानापुर के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आर.के.बर्मा ने किया |

दानापुर रेल मंडल अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच हॉर्लिक्स और फ्लास्क का वितरण

कोरोना संक्रमण से वचाब के लिए दानापुर स्टेशन पर रेडी पैक चाय,कॉफ़ी ,ग्रीन टी,सुप.होर्लिक्स लॉन्च

डीआरएम कार्यालय में ,कॉन्टैक्टलेस वाटर बुथ का उद्धाटन

पटना | स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ,दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर मंडल अस्पताल में ,पूर्व मध्य रेल ,दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया के निर्देश पर मरीजों के लिए (मल्टी विटामिन के स्वरूप) हॉर्लिक्स एवं फ्लास्क की अतिरिक्त सुविधा का वितरण मरीजों के बीच किया गया | मौके पर महिला कल्याण संगठन की संतोषी एवं रूचि आचार्या झा सहित अरविन्द कुमार रजक,अपर मंडल रेल ,प्रबंधक(परिचालन) , रवीश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) एवं मंडल के सभी अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन ने किये एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया |

इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में श्री मति सुप्रिया अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन द्वारा कॉन्टैक्टलेस वाटर बुथ का उद्धाटन कर शुरुआत किया गया साथ ही साथ कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दानापुर स्टेशन पर बिक्री हेतु सेफ पोर्टेबुल वेबरेज एसआईपी एन गो 5 की संख्या में चाय,कॉफ़ी ,ग्रीन टी,सुप.होर्लिक्स आदि के रेडी पैक की उपलब्धता का लाँच किया गया कोरोना तथा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत हिन्दुस्तान युनीलिवर लिमिटेड द्वारा 24 हजार हॉर्लिक्स का पैकेट्स दिया गया।

संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुप्रिया ने कहा कि, रोगियों की सेवा ही सच्ची सेवा और धर्म है | इसी को ध्यान में रख पिछले दिनों दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा 10 इलेक्ट्रिक केतली गर्म पानी करने हेतु इसी हॉस्पिटल में दिया गया है। इससे कोरोना के मरीजों को लाभ मिलेगा। दानापुर मंडल महिला कल्याण संगठन जनहित कार्यो में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं को भी संचालित करती है। संगठन द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है।

……………………………

पूर्व मध्य रेल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने किया झंडोत्तलन

पटना | स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस. मयंक एवं अन्य उच्चाधिकारीगण सहित पूर्व मध्य रेल के यूनियन,एसोसिएशन संगठन के पदाधिकारी, अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित थे ।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि देश की जीवन रेखा कही जाने वाली भारतीय रेल का पहिया थम सा गया । ऐसे में हमारे समाने एक गंभीर चुनौती थी कि कैसे जीवन का पहिया के साथ-साथ रेल का पहिया भी चलता रहे । मुझे गर्व है हमारे रेलकर्मियों पर जिन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के साथ ही रेल का पहिया निरंतर चलता रहे इस हेतु कई कदम उठाए ।

इस संकट की घड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा उठाये गये कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न भागों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से भारत सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरूआत की है। पूर्व मध्य रेल द्वारा इस अभियान को बिहार राज्य के 32 जिलों में लागू किया गया है जहां रेलवे के 37 परियोजनाओं में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये है। इस अभियान के तहत 20 जून, 2020 से 07 अगस्त, 2020 तक बिहार राज्य में 01 लाख 35 हजार 425 मानव दिवस सृजित किये जा चूके हैं और कुल रुपये 262.82 करोड़ का भुगतान किया गया है। इसी तरह ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना‘ के तहत बिहार के सभी 38 जिले के श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉक डाउन के उपरांत 01 मई, 2020 से 1584 श्रमिक स्पेशल द्वारा 22 लाख 86 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया । यात्रा के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर उन्हें भोजन, पानी सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयीं। वर्तमान समय में देशवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे भारतीय रेल में 230 रेल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है जिनमें से 80 रेल गाड़ियां पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चल रही है । देशवासियों को अस्पतालों में बेड की कमी होने की स्थिति में पूर्व मध्य रेल ने 269 कोचों को कोविड केयर कोच में बदल दिया जिसके फलस्वरूप 04 हजार 304 अतिरिक्त बेड उपलब्ध हो गये । कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के अनुरोध पर बिहार राज्य के 15 स्टेशनों पर प्रति स्टेशन 20 की संख्या में कुल 300 कोविड केयर कोच तैनात किया जा रहा है |

उन्होंने कहा कि माल लदान के क्षेत्र में हमने रिकॉर्ड कायम करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 149.9 मिलियन टन माल की ढुलाई की जो पूर्व मध्य रेल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसके फलस्वरूप माल लदान के मामलों में सभी क्षेत्रीय रेलों में आज पूर्व मध्य रेल चौथे स्थान पर हैं। वित्तीय वर्ष 2019-20 में धनबाद मंडल 142 मिलियन टन माल लदान के साथ इतिहास रचते हुए पहली बार भारतीय रेल के समस्त मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो हमारे लिए गौरव की बात है।

महाप्रबंधक ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 51 किलोमीटर नई लाइन, 156 किलोमीटर दोहरीकरण एवं 45 किलोमीटर आमान परिवर्तन सहित कुल 252 किलोमीटर रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा किया गया । 1934 के भूकंप के उपरांत निर्मली और सरायगढ़ के बीच बाधित हुई रेल लिंक को पुनः स्थापित करने के दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गयी है । नवनिर्मित कोसी रेल पुल पर सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच जल्द ही रेल परिचालन प्रारंभ हो जाएगी । पूर्व मध्य रेल के लिए 15 मई, 2020 एक ऐतिहासिक दिन है जब किऊल और लखीसराय यार्ड रिमोडलिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत नवनिर्मित किउल ब्रिज से रेल गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हुआ

 

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *