चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के सौजन्य से 02 नवम्बर को होगा सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह
पटना,चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के सौजन्य से 02 नवम्बर को सांस्कृतिक संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान के प्रधान सचिव श्री कमलनयन श्रीवास्तव और अध्यक्ष श्री गणेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सम्पूर्ण प्राणी-जगत के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा करने वाले कलमजीवियों के आराध्य देव, अक्षर देवता भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव, 2024 की पूर्व संध्या पर चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान, बिहार के तत्वावधान में गिरिराज उत्सव पैलेस, बेलवर गंज, पश्चिम दरवाजा, पटना सिटी में आगामी 02 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को 2:00 बजे ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद (लोकसभा) श्री रविशंकर प्रसाद करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नन्द किशोर यादव, अध्यक्षता ख्यातिनाम चिकित्सक पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के नगर विकास एवं आवास तथा विधि मंत्री श्री नितिन नवीन, महापौर पटना श्रीमती सीता साहु, उप महापौर, पटनाश्रीमती रेशमी चन्द्रवंशी, समाजसेवी श्री राजेश बल्लभ को आमंत्रित किया गया है।
श्री कमलनयन श्रीवास्तव और गणेश कुमार सिन्हा ने बताया किइस अवसर पर अनेक राजनेता, कवि, कलाकार, पत्रकार, समाजसेवी व प्रबुद्ध जन भाग ले रहे हैं। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए अनेक कलमजीवियों को नामित सम्मानों, तथा ‘चित्रगुप्त सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा इस अवसर पर ” कलमजीवी” स्मारिका का लोकार्पण भी किया जायेगा