‘चेहरे’ के अहम फैसले अमिताभ, रूमी जाफरी और इमरान ले रहे, रिया चक्रवर्ती नहीं, वह प्रॉडक्शन टीम के टच में : आनंद पंडित
-ट्रेलर को नहीं झेलनी पड़ी रिया के खिलाफ ट्रोलर्स की नाराजगी
-दो दिनों में 18 हजार लोगों ने ही किया डिसलाइक, 81 हजार लोगों ने किया लाइक
-16 लाख से ज्यादा मिले व्यूज, पोनी टेल वाली दाढ़ी के लुक का आईडिया खुद बिग बी का
-राधे जैसा यहां ओटीटी और सिनेमाघर का विवाद नहीं, थिएट्रकिल रिलीज के 8 हफ्तों बाद एमेजॉन पर आएगी
अगले महीने के दूसरे हफ्ते में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ‘चेहरे’ ला रहे हैं। इसके प्रोड्यूसर आनंद पंडित फिल्म की हीरोइन रिया चक्रवर्ती के साथ खड़े रहे हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कहानी अमिताभ और इमरान के किरदारों के इर्द गिर्द है। ऐेस में फिल्म के अहम फैसले वो दोनों ले रहे हैं। न कि रिया चक्रवर्ती। आनंद इस बात से भी संतुष्ट हैं कि फिल्म को रिया के खिलाफ रहने वाले ट्रोलर्स का विरोध ज्यादा नहीं झेलना पड़ा। ट्रेलर जारी होने के दो हफ्तों में 81 हजार लोगों ने इसे लाइक किया, जबकि सिर्फ 18 हजार लोगों ने नापसंद किया।
उन्होंने कहा, ‘इस रिजल्ट का क्रेडिट फिल्म के सारे क्रू मेंबर्स, आर्टिस्ट और स्टेकहोल्डर्स को जाता है। उन सबका कन्विक्शन था कि एक ईमानदारी होनी चाहिए। पर्सनल विवाद के चलते किसी के काम का हक नहीं छीना जाना चाहिए। लिहाजा हम सबने कॉन्शियस डिसीजन लिया कि हम किसी के साथ गलत नहीं करेंगे। जो होना होगा, देखा जाएगा।
आनंद आगे बताते हैं, ‘फिल्म के डिजिटल राइट्स एमेजॉन को जा चुके हैं। यहां कोई विवाद नहीं है। सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर यह आएगी। रहा सवाल पोस्टर में रिया का नाम न होने का तो उसकी ठोस वजहें थीं। वह यह कि मेरी फिल्म अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के किरदारों की है। तो फिल्म से जुड़े अहम फैसले डायरेक्टर रूमी जाफरी और उन दोनों के साथ लिए गए। इन सबके साथ मेरा रेगुलर रोजाना डिसकशन होता है। उनकी राय हम फिल्म के कैंपेन में शुमार करते हैं। ऐसे में रिया की रायशुमारी की दरकार नहीं थी।
रिया के साथ जो वाकया हुआ है, उस पर हम कैसे फोकस करें। वह हमारे लिए आर्टिस्ट है। उन्हें उनका ड्यू क्रेडिट मिल रहा है। रिया जरूर हमारी प्रॉडक्शन टीम के टच में हैं। दो महीने पहले उन्होंने डबिंग की थी।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के क्रिएटिव इनपुट रहे। साथ ही हमने चूंकि स्लोवाकिया में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में शूटिंग की। ऐसे में ठंड से बचने के लि हम इंडिया से स्पेशल शूज लेकर गए थे। उसके लिए स्पेशल शॉक्स आते हैं। अलग जैकेट की बड़ी खेप ले गए थे।
आनंद बताते हैं,’ यह फिल्म किसी जर्मन प्ले की एडेप्टेशन नहीं है। रंजीत कपूर ने एक प्ले लिखा था 20 से 25 साल पहले। उसे रूमी जाफरी ने फिल्म की शक्ल दी है।