कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी के साथ दिखे निर्देशक इमरान अली कहा “एक पल ये भी”
आज हम आपको ऐसी सख्सियत के बारे में बताने जा रहे है जो हमेशा कुछ नया करने की तलाश में रहते है और करते भी है उनका नाम है “इमरान अली” यह नाम किसी के पहचान का मोहताज नहीं अभी तक आप इमरान अली को फिल्म का निर्देशन करते हुवे देखे होंगे मगर इमरान अली एक अच्छे निर्देशक के साथ-साथ बहुत अच्छे लेखक भी है इन्होंने अपनी लेखनी करते हुवे एक लव स्टोरी बुक भी लिख डाली जिस बुक का नाम है “एक पल ये भी” इमरान अली ने इस बुक का विमोचन “लांच” मध्यप्रदेश कैभिनेट मंत्री “जीतू पटवारी” के द्वारा किए।
बात चीत के दौरान कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने बताया की इस बुक में जो कहानी लिखी है इमरान अली साहब ने वाकई इनकी लेखनी काबिले तारीफ है मैंने हर पन्ने के लिखे हुवे शब्दों में अपनी आप बीती कहानी को पाया और यह वाकई में वास्तविक कहानियां हैं जो कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी से जुड़ी हुई हैं, मैं जब यह बुक पढा तो भावविभोर होकर अपने आप में खो गया।
वही लेखक “इमरान अली” अपनी इस लेखनी का श्रेय अपने माता-पिता ,भाई-बहन एवं अपने दोस्तों को देते है कहते हैं हमेशा उनसे हमें प्रोत्साहन मिला है साथ ही साथ सर्वज्ञ भूषण जी का आभारी हूं जिनके द्वारा इस बुक का कार्य पूर्ण हो सका और मुझे सबसे ज्यादा प्रोत्साहन मेरे घर वालो से मिलता है क्योंकि हमेशा मेरे घर वाले बोलते है कि “तुम जो भी काम करो अच्छे से करो हम तुम्हारे साथ है” । और उन्हीं के मार्गदर्शन में कुछ अच्छा करने की कोशिस करता हूं। और इमरान अली ने यह भी बताया कि यह बुक फ्लिपकार्ट में आसानी से उपलब्ध है।