बॉक्स ऑफिस के हिट लेखक वीरू ठाकुर
भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने लेखनी के दम पे दर्शको के दिलो पर खास जगह बनाने वाले लेखक वीरू ठाकुर की हाल में ही एक बड़ी कैनवास की फ़िल्म रिलीज हुई थी,जिसका नाम है “क्रेक फाईटर”जो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर बिज़नेस के मामले में ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया है।उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के हिट लेखक वही है।इस फ़िल्म जे मुख्य कलाकार है पवन सिंह ,संचिता बनर्जी,निधि झा व अन्य है।हालांकि इनकी कई फिल्में रिलीज को तैयार है,जिसमे बॉस,शेर सिंह ,जीत प्रमुख है।