भोजपुरी फिल्मों के टाईटलो का कॉपी कर रहे है बॉलीवुड
भोजपुरी फ़िल्म उधोग आजकल अपनी उचाइयां को छू रही है चारो तरफ सुर्खिया बटोरती रहती है ,चाहे मामला फ़िल्म मेकिंग हो या फ़िल्म का सब्जेक्ट का हो हर मामले में भोजीबुड का तुलना बॉलीवुड हो रहा है।अब इसी दरमियां भोजीबुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान निर्माता निर्देशक रितेश ठाकुर की फ़िल्म”राधे”का टाइटल अपनी नई अपकमिंग फिल्म के लिए कॉपी किया है।इसकी जानकारी निर्माता निर्देशक रितेश ठाकुर ने खुद ही दिया है,उन्होंने बताया कि हमने इस टाईटल को दो वर्ष पूर्व रजिस्टर्ड करवाया है और फ़िल्म भी बनकर कम्पलीट है।फ़िल्म की रिलीजिंग की तैयारियां चल रही है।लेकिन बॉलीवुड के दबंग खान इस टाईटल को कॉपी कर रहे है यह मामला बड़ी ही अजीब है।ऐसा पहली बार हुआ कि भोजपुरी फिल्मो के टाईटलो को बॉलीवुड वाले कॉपी कर रहे है।यह भोजपुरी जगत के लिए बेहद खुशिया भड़ी बात है।कि आज बॉलीवुड के नज़रे भोजपुरी फिल्मों के टाईटलो पर पड़ रही है।बताते चले कि “राधे” फ़िल्म का निर्मात्री अभिनेत्री नेहाश्री है जबकि निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रवि किशन,अरविंद अकेला कल्लू,नेहा श्री,अवतार गिल व अन्य है।