बिहार में वायरस ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया गर्मी
भोजपुरी सिने जगत में अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म वायरस ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।सबसे दिलचस्प की बात यह कि फ़िल्म तो 24 मई को रिलीज हो रही है ,लेकिन जबसे फ़िल्म का रिलीज डेट फाईनल हुआ है।तब से दर्शको बीच ट्रेडिंग में है।रिलीज हो रही इस हफ़्ते सभी फिल्मो पर वायरस का दबदबा बनेगा।क्योकि फ़िल्म का कंटेट काफी स्ट्रांग है,ट्रेलर के मुताबिक फ़िल्म के हर एक एक सीन दर्शको को बार बार फ़िल्म देखने पर मजबूर करेंगी।अंगद ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म के अभिनेता भी अंगद ओझा खुद ही है।वो फ़िल्म को लेकर बात रहे है कि फ़िल्म की हमे पूरी तरह से भरोसा है कि फ़िल्म को देख कर दर्शक खूब एन्जॉय करेंगें।