Recent News
बिहार में बनी शेडो गवर्नमेंट”
Spread the love

“बिहार में बनी शेडो गवर्नमेंट”

‘जागो’ के तत्वावधान में बिहार विधानसभा (2020-25) के लिए बनने वाली सरकार के समांतर ‘छाया सरकार’ Shadow Government का गठन किया गया। संयोजक श्री गगन गौरव ने बताया कि पिछले तीन माह से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इस शेडो गवर्नमेंट के माध्यम से हमलोग बिहार में संभावनाओं को इसकी क्षमता और सकारात्मक पक्ष के साथ सामने लायेंगे। एक आदर्श सरकार की कार्य-योजना, कार्य-पद्धति और नीतियों का मॉडल हमलोग प्रस्तुत करेंगे। बिहार के विकास की अवरोधक विन्दुओं एवं इसके संगत समाधान को सरकार एवं जनता के सामने रिसर्च एवं व्यवहार के आधार पर पब्लिश किया जाएगा।
इस ‘शेडो गवर्नमेंट” का शपथग्रहण समारोह इसके कार्यालय “प्रथम तल्ला, हेम प्लाजा, फ्रेजर रोड, पटना” में आयोजित किया गया, जिसमें रिटायर्ड एडीजे श्री बीरेंद्र पाठक ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को पद के अनुरूप कर्त्तव्य एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। इस “शेडो गवर्नमेंट” में डॉ सुमन लाल को मुख्यमंत्री, प्रो. देवाज्योति मुखर्जी को उपमुख्यमंत्री (उद्योग, पर्यटन एवं लाइफ स्किल प्रभार सहित), डॉ अखिलेश को गृह, श्री अभिषेक मिश्रा को कला एवं संस्कृति, डॉ रत्नेश को स्वास्थ्य, श्री सुरेन्द्र रंजन को स्वास्थ्य मेडिसिन और महामारी, एडवोकेट राजेश को कानून, श्री नीरज को नगर विकास, भाई पुरूषोत्तम को धर्म एवं सामाजिक सद्भाव, श्री शांता कुमार को श्रम, श्री सुनील सिन्हा को संसदीय कार्य, श्री अमरजीत को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, श्री उदयशंकर को निगरानी , इंजीनियर अवनिश को खनन एवं पर्यावरण, श्री शशिस को नेटवर्क नियोजन, श्री अनुराग दांगी को सूचना एवं जनसंपर्क, इश्तियाक रजा को अल्पसंख्यक कल्याण, श्री गगन गौरव को शिक्षा एवं रोजगार, श्री मनीष बरियार को वाणिज्य एवं उद्योग, श्री अमित विक्रम को वित्त, श्रीमती अरुणिमा को समाज कल्याण, श्री सौरभ को सहकारिता, श्री सुरज को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्रीमती सीमा को महिला एवं बाल विकास, श्री रक्षित को भवन निर्माण, श्री सुनील सिंह को खेल, श्री अरविन्द को शहरी यातायात, श्री रामचंद्र यादव को कोशी, श्री रंजीत को कृषि, श्री महेंद्र पासवान को ऊर्जा, श्री राकेश रंजन को पर निर्माण, श्री रंजीव को जल संसाधन एवं श्री शुभम को युवा मामले का मंत्रालय दिया गया है। शेष मंत्रालयों का प्रभार मुख्यमंत्री के पास रहेगा। जागो के मूल स्तंभ को रखने वाले पंडित अभिषेक मिश्रा को कला संस्कृति प्रकोष्ठ का कार्यभार सौंपा गया..इस शेडो गवर्नमेंट की मुख्यमंत्री डॉ सुमन लाल ने कहा कि छाया सरकार आमजनों एवं सरकार को जगाने के लिए है। हमलोग पूरी ईमानदारी, दृढ़ता और मेहनत से बिहार को उन्नत बनाने के फार्मुले को सरकार और आमजनों के सामने रखेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री देवाज्योति मुखर्जी ने कहा कि कई देशों में शेडो गवर्नमेंट की परंपरा है। भारत में तीन बार इसका प्रयोग हुआ है। बिहार में पहली बार हमलोग यह प्रयोग करने जा रहे हैं। हम पूरे पांच वर्षों तक इसे निष्ठापूर्वक चलायेंगे। जागो के तत्वावधान में बने इस शेडो गवर्नमेंट का प्रधान कार्यालय प्रथम तल, हेम प्लाजा, फ्रेजर रोड, पटना होगा।

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *