भोजपुरी के चर्चित गायक व नायक राकेश मिश्रा का नया गाना बिहार में आपका स्वागत है वाइल्ड कंपनी के द्वारा बिहार में आपका स्वागत है 15 जून सुबह रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है इस गाने में नया प्रयोग है बिहार को लेकर डबल मीनिंग संवाद की जगह इसमें खाटी बिहारी संवाद डाले गए है बिहार के ऐतिहासिक धरोहरों सभी जिले की ऐतिहासिक तथ्यों के साथ ही साथ बिहारी अंदाज में राकेश मिश्रा के साथ इस गाने को आवाज दी है अंतरा सिंह प्रियंका ने. राकेश मिश्रा भोजपुरी के स्थापित गायक है इस गाने में जींस छोड़ कर पहना दूंगा साड़ी जी का उनका अंदाज लोगों को काफी भा रहा है.
अर्से बाद भोजपुरी में साफ-सुथरे गाने के को लेकर नया प्रयोग किया गया है जो कर्णप्रिय होने के साथ ही साथ मधुर भी है.एलबम – बिहार में आप का स्वागत हैं के सिंगर है राकेश मिश्रा,अंतरा सिंह प्रियंका ,म्यूजिक – अंजनी सिंह (आरा) का है,राईटर – अजय बचन है जबकी रिकार्डिंग – अनिल यादव (कालिका स्टूडियो आरा),परिकलपना – मनीष उपाध्याय,सहयोग – अखिलेश जी,विशेष आभार – मंगल बाबा सलेमपुर, विक्की पाठक चुन्नू मिश्रा मोहनपुर ,आशीर्वाद – बड़े भाई जीतेश मिश्रा माता पिता, एव समस्त भोजपुरिया समाज का है।