बिहार की प्रतिभाओं को निखार रहा है शाइनिंग इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट
पटना, 20 अगस्त शाइनिंग आइकन एवं शाइनिंग इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के
निदेशक तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अमन रंजन बिहार की प्रतिभा को निखारने में
अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
अमन रंजन ने शाइनिंग आइकन एंड एंटरटेनमेंट की नींव वर्ष 2018 में रखी
थी। इसका उद्देश्य बिहार के टैलेंट को मंच देना और उनकी प्रतिभा को
विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगितायो के माध्यम से निखारना है। उनकी कंपनी
के जरिये टैलेंट को निखारा जाता है, प्रक्षिक्षण दिया जाता है
,पर्सनैलिटी को एन्हांस किया जाता है, जिससे वह खुद को राष्ट्रीय और
अंतरराष्ट्रीय मंच पे खुद को रिप्रेजेंट कर सके।
अमन रंजन ने बताया किहमारे यहां सुचारू रूप से मॉडलिंग पेजेंट,
कास्टिंग मॉ़डल एक्टर्स, सेट प्रोडक्शन, फिल्म प्रमोशन, सेलेब्रिटी
मैनेजमेंट मॉडलिंग फोटोशूट होता है। यह एक ऐसा मंच है ,जहां आप खुद को
निखार सकते है। इसके अलावा यहां चलचित्र, प्रोडक्शन मैनेजमेंट, स्टेज
प्रोडक्शन, टेलीविजन प्रोग्राम और अन्य कार्य भी सक्रियता से होती है।
इसके अलावा सीरीज कार्य , हॉल अर्ट, और अन्य कार्य भी होते है जैसे
क्रियेटिव आर्ट, वेडिंग प्लानर का काम भी होता है, कोऑपरेटिव इवेंट्स ,
सेलेब्रिटी मैनेजमेंट और बेस्ट इवेंट मैनेजमेंट का काम भी किया जाता
है।हमारा मुख्य उद्देश्य आपकी सहूलियत रही है। इसीलिए यहां हर तरह के
इवेंट के लिए आपका स्वागत है। पटना शाइनिंग आइकन एवं एंटरटेनमेंट आपके
यादगार बनाने के लिए एक्सपेक्ट्स की राय लेता है बिहार के बेस्ट प्लानर्स
की सलाह और देख रेख में इवेंट होती है । और हमारी टीम आपके डे को बेस्ट
डे बनाने में तत्पर रहता है।