
बिहार के लाल इंडियन आइडल के मंच पे करेंगे धमाल
बिहार की गौरव गाथा किसी से छुपी हुई नही है, इसका उदाहरण देश विदेश में देखने को मिल जाता हैं,चाहे किसी भी क्षेत्र की बात हो बिहार के लोग हर जगह अपनी छाप छोड़ देते हैं।
आज बिहार के दो रत्नों ने बिहार की शान में इजाफा करते हुए, भारत के बड़े-बड़े गायन मंचों में से एक “इंडियन आइडल” में चयनित होकर देश विदेश में अपना नाम करने को तैयार हैं ।
इंडियन आइडल देश के सबसे बड़े गायन मंचो में से एक हैं ,जिसमे अलका याग्निक, सलीम मर्चेंट, अनु मालिक, सुनिधि चौहन, हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कर जैसे सुप्रसिद्ध गायक एवम म्यूजिक डायरेक्टर ने न्यायधीश की भूमिका निभाते आ रहे है,जिसके बारहवे संस्करण का ऑडिशन जोर सोर से चल रहा था। बिहार के सहरसा जिले की बेटी *अपूर्वा प्रियदर्शी* एवम औरंगाबाद जिले के बेटे *सनोज सागर* का भारत के इतने बड़े मंच पे चयन होना बिहारके लिए एक गौरव की बात हैं।
अपूर्वा को बॉलीवुड के गाने गाना बहुत पसंद हैं,साथ में उनकी सुमधुर आवाज दिल में एक अलग उमंग भर देती है ,और सनोज को हिंदी गायन के साथ साथ अपनी माटी की खुशबू लोकगीत को भी बहुत तब्ज़्जों देते है,दोनों गायकों को कई राज्यो में बहुत प्यार मिला हैं।
देश के पहले *वर्चुअल श्रावणी महोत्सव* में भी इनके गायन के देश विदेश के लाखो लोगो ने लोहा माना हैं, जिसको भाजपा कला संस्कृति बिहार प्रकोष्ट द्वारा आयोजित किया गया ।
कलाकारों ने अपने माता पिता, परिवार, दोस्तो का ध्यानवाद किया हैं और इस उपलब्धि को एक जिम्मेदारी के रूप में आगे लेके जाने का प्रण लिया हैं।
भारत के पहले वर्चुअल महोत्सव में मौका देने के लिए उन्होंने कला संस्कृति प्रकोष्ट के प्रदेशसंयोजक *वरुण कुमार सिंह* जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया हैं।
एवेंटोम और बिहारी बंधु के संस्थापक मोहित रंजन का कहना हैं, की बिहार में ऐसे बहुत से कलाकार और प्रतिभागियो को देश के सामने प्रस्तुत करने की जरूरत हैं, और इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे बिहार की जनता कामना करती हैं।