भोजपुरी यूथ आईकॉन गौरव झा के पास लगी फिल्मों की
लॉक डाउन और कोरोना संकट में जहां एक ओर फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के पास काम नहीं थे, वहीं अनलॉक के बाद से कुछ लोगों के लिए काम की बहार आ गई है। ऐसे ही एक अभिनेता भोजपुरी इंडस्ट्री से हैं, जिनका नाम गौरव झा है और उनके पास इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर हैं। यूं कहें कि उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अभी हाल ही में गौरव झा ने फिल्म ‘हैलो पापा’ की शूटिंग पूरी है और इन दिनों यूपी में फिल्म ‘पापा की शादी में जरूर आना’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वहीं, गौरव झा अपनी एक और महत्वपूर्ण फिल्म ‘बबलू संग बबली की भी शूटिंग करेंगे, जिसकी तारीख 17 नवंबर निर्धारित है। इसके अलावा उनकी कई फिल्में रिलीज को भी तैयार हैं। अभी हाल में ही उनकी फिल्म ‘वंश का ट्रायल प्रीमियर’ मुंबई में हुआ है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। वहीं, निर्देशक दीपक सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बबलू संग बबली’ को लेकर भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत चर्चे हैं। वे इस प्रोजेक्ट पर 6 महीने से काम कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता संजीव तिवारी हैं, जिनकी देखरेख में फिल्म की तैयारियां चल रही हैं।
वहीं, गौरव झा ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा समृद्ध हुई है। अगर ऐसी ही फिल्मों का निर्माण होता रहे तो भोजपुरी सिनेमा की ओर दर्शकों का रूझान और बढ़ेगा। भोजपुरी का नाम और बड़ा होगा। हम सभी फिल्म निर्माताओं से अपील करते हैं कि वे अच्छी फिल्में बनायें, ताकि उससे सिनेमा के साथ उनको भी फायदा हो।