भोजपुरी वायरल स्टार Rakesh Mishra (राकेश मिश्रा )ने की सगाई, वीडियो हुए वायरल
भोजपुरी वायरल स्टार राकेश मिश्रा (Rakesh mishra)जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उनकी सगाई डॉ श्वेता मिश्रा के साथ आज गौतम बुद्ध की धरती, बोध गया बिहार में पारिवारिक रीति रिवाज के अनुसार हुई। उनकी सगाई दोनों परिवार के करीबी लोगों के बीच सम्पन्न हुई। उनकी सगाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, क्योंकि ये खबर रील लाइफ से नहीं बल्कि उनके रीअल लाइफ से जुड़ी है।
इस मौके पर मुंबई से विशेष तौर पर अभीनेता अनिल सम्राट और गायक छोटू छलिया पहुंचे, जिन्होंने राकेश मिश्रा रियल लाइफ में वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि राकेश मिश्रा इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं। जहां साल 2020 में कोविड के बावजूद उनका गाना राजा तनी जाई न बहरिया 200 मिलियन के आंकड़े को पार कर गया, वहीं अभी से कुछ ही दिन पहले रिलीज उनका होली गीत भी खूब वायरल है।