भोजपुरी पर्दे पर मंटू सिंह हो रही शानदार लांचिंग
भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये दिन नये कलाकारों के लिए बड़ी ही सुनहरा दौर चल रहा है,जिसमे टैलेन्ट कूट कूट के भरा रहता है,जिसे सिल्वर स्क्रीन पर भी खूब पसंद किया जा रहा है।अब इस दौर में भोजपुरी पर्दे पर अभिनेता मंटू सिंह को फ़िल्म” चाँदनी” से शानदार लांचिंग हो रही है।फ़िल्म वो निगेटिव किरदार में नज़र आएंगे।वही फ़िल्म में इनके साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।मंटू सिंह पेशे से वो एक बिल्डिंग डिपार्टमेंट के कॉन्ट्रेक्टर है। है लेकिन बचपन से उनकी ख्वाइस कलाकार बनने का था,उनसे मिली जानकारी के अनुसार उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।पहली फ़िल्म हिंदी “ए बॉय सीआईडी”में उनकी शानदार अभिनय देख कर काफी सराहा गया ,हर निर्माता निर्देशको की पसंद बन चुके है।शायद यही वजह है आज वो फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना छाप छोड़ने में सफल है।हालांकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है जिसमे,”मच गईल गदर प्यार में,लालटेन,दिल्लगी, शामिल सभी फिल्मो में निगेटिव किरदार में नज़र आयेंगे।हालांकि कई फिल्मों का लाईनअप भी चल रहा है।अब देखा यह दिलचस्प होगा कि दर्शक उनसे कितना पसंद कर रहे है।