आये दिनों भोजपुरी फ़िल्म बर्ल्ड में कई कई ऐसे स्टोरी पर फ़िल्म पर भोजपुरी फिल्मो का निर्माण की गई है ,या हो रही है जहाँ लोगो को सोचना भी मुमकिन होती है,अपने देश छोड़ अब विदेशो में भी इसकी शूटिंग के सिलसिला शुरू हो गया है।आज हम बात कर रहे एक ऐसे शक़्स से जो खुद ही निर्माता ,निर्देशक व अभिनेता है,इनकी पहचान इन्ही तीनो नामो से होता है,जी हां आज हम बात कर रहे भोजपुरी फ़िल्म”वायरस”के निर्माता ,निर्देशक व अभिनेता अंगद ओझा को जनकी परिचय जितनी दी जाय उतनी कम है।इन्होंने अपनी काबलियत के दम पे मंजिल पाया है।पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत के साथ फ़िल्म”
“को निर्माण को लेकर बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से हॉरर है।क्योंकि भोजपुरी में अगर देखा जाय तो एक स्टोरी को मोडिफाइड करके फिल्मो का निर्माण किया जा रहा है,तो मै सोचा की क्यों नही कुछ अगल लीक से हटकर फ़िल्म का निर्माण किया जाये तो मैंने एक मुहिम छोड़ने के साथ इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है।नई स्टोरी ,दमदार कंटेंट,शानदार डायलॉग के सभी इसकी ख़ासियत है।उन्होंने एक और बात कही की भोजपुरी फ़िल्म समाज का आईना होता है।इसके हर पहलु पर ध्यान देना चाहिए।फ़िल्म अगले महीने के 24 मई को रिलीज किया जायेगा।