भोजपुरी फ़िल्म “प्रीतम प्यारे” की शूटिंग हुई शुरू
B4U मोशन पिक्चर्स और HighIQ इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “प्रीतम प्यारे” की मुहूर्त क्लैप के साथ शूटिंग शुरू हुई।
फ़िल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने फ़िल्म के बारे में ऐडिफ्लोर टीम को बताया कि हमारी फ़िल्म “प्रीतम प्यारे” एक बहुत प्यारे सब्जेक्ट पर बन रही है जो आप सभी को हंसाये और रुलायेगी भी ये मान लीजिए की फैमियर मनोरंजन का पिटारा है।आप लोगो ने फ़िल्म के टाइटल “प्रीतम प्यारे” से ही अंदाजा लगा लिया होंगा कि फ़िल्म कैसी होगी।
बता दे कि फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव फ़िल्म जगत के काफी टैलेंटेड निर्देशको में से है जिन्हें सिनेमा की बहुत अच्छी समझ है। यही वजह है कि उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर और फैमिलियर फिल्मे दी। उम्मीद है इस बार भी कुछ धमाकेदार ही लेकर आयेंगे क्योंकि जब फ़िल्म का नाम ही इतना प्यार है तो फ़िल्म तो बहुत प्यारी होगी।बात फ़िल्म निर्माण कंपनी B4U मोशन पिक्चर्स और HighIQ इंटरटेंमेंट की करे तो सबसे पहले भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की लहर लाने वाली B4U मोशन पिक्चर्स और HighIQ इंटरटेंमेंट है जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक अलग और बेहतरीन रूप रेखा दी।हमेशा की तरह इस बार भी फ़िल्म “प्रीतम प्यारे” को लेकर कुछ शानदार और अनोखा ही ला रहे होंगे।
फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में सिनेस्टार प्रवेश लाल यादव,रिचा दीक्षित व यामिनी सिंह है। अब फ़िल्म में 3 बेहतरीन कलाकार है और तीनों कलाकार अभिनय के मामले में कोई किसी से कम नही हैं।इससे तो यही जाहिर होता है फ़िल्म जरूर शानदार और बेहतरीन होगी। उम्मीद है फ़िल्म”प्रीतम प्यारे” दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब होगी।फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह व सुभाष चौहान है और निर्देशक संजय श्रीवास्तव है।
फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा हैं, फ़िल्म का छायांकन विकास प्रसाद कर रहे है फ़िल्म में मुख्य भूमिका में प्रवेश लाल यादव,रिचा दीक्षित,यामिनी सिंह,विनोद मिश्रा आदि कई कलाकार नजर आयेंगे।