यूपी के दस जिलो में होगी भोजपुरी फ़िल्म *नरसिम्हा* की शूटिंग,सभी जिलों में मिलेगा सीएम व डीएम का भरपूर सहयोग
भोजपुरी फ़िल्म उधोग में लगभग एक महीनों से अपने उम्दा निर्माण को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली लॉयलटेक फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म *नरसिम्हा* की शूटिंग का कार्य पिछले महीनों दो गाने की फिल्माकंन के साथ शुरू हो चुका है।फ़िल्म के दोनों गाने बड़ी ही लैविश बनी है जिसका फिल्मांकन मुम्बई में किया गया है।अब निर्माता *एम .ए .खान * व *रमेश यादव* ने फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के दस जिले में शूटिंग कम्प्लीट करने का फैसला लेने के लोकेशन हंटिंग की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है ,जिसमे प्रमुख जिला बनारस,सुलतानपुर,अमेठी,व यूपी के राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य शहर भी शामिल है।सबसे खास बात यह है कि इसके शूटिंग में वहां के सीएम व डीएम का भरपूर सहयोग मिलेगा, यह बड़ी बात है। इसकी आधिकारिक सूचना डायनेमिक निर्देशक *सुजीत कुमार सिंह* ने दिया है।बताते चले कि निर्देशक सुजीत अबतक की कई बड़ी हिट ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दे चुके है ,इस वर्ष उनकी फिल्म “क्रेक फाईटर”होली के अवसर पर रिलीज किया था,यह फ़िल्म वर्ष की सबसे बड़ी कैनवास की फ़िल्म रही है।उन्होंने भोजपुरी पर्दे पर इसके अलावा और सत्या,वांटेड, धड़कन” जैसी टॉप फिल्मो के निर्देशन कर चुके है।उन्होंने चालीस दिनों की मैराथन शेड्यूल में शूटिंग पूरी करने की बात कही है।बरहाल बन रही “नरसिम्हा”फ़िल्म के बतौर अभिनेता के रूप में चॉकलेटी स्टार *प्रिंस सिंह राजपूत* औऱ चुलबुली अभिनेत्री रूपा सिंह की जोड़ी बनाई गई है।हालांकि फ़िल्म के मेहमान एक्ट्रेस निधि झा है, जबकि अन्य कलाकार अर्शीया सिंह ,जय सिंह,देव सिंह,अमित शुक्ला,धामा वर्मा,लोटा तिवारी, उमेश सिंह,बालगोविंद ,माया यादव,हीरा ,शर्मा अभिषेख पांडेय गोलू व सुशील सिंह हैं।निर्देशक ने दस जिलो में शूटिंग करने को लेकर बताया कि इस फ़िल्म का ग्राफ बड़ा,इसके एक एक सीन में उस तरह के लोकेशन उपयोग किये जायेंगे ,जो अन्य फिल्मो मे दिखाया गया न हो।क्योकि हमारी इस फ़िल्म के कन्टेंट हमारी सभी फिल्मो की तरह इसका भी स्ट्रांग है।हालांकि अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत को इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें है। वीरू ठाकुर लिखित इस फ़िल्म के संगीतकार ओम झा है जबकि डांस मास्टर संजय कोर्बे, संकलन धरम सोनी डीओपी वेकेंट महेश ,एक्शन प्रदीप खड़का जो नेपाली फिल्मो के प्रसिद्ध एक्शन मास्टर है।