भोजपुरी फिल्म बॉस का फर्स्ट लुक आउट, दबंग स्टाइल में दिखे पवन सिंह, महेश माजरेंकर का दिखा ऐसा अंदाजसोशल मीडिया मचा रहा है धूम
पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म बॉस (Boss First Look) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फर्स्ट लुक बेहद ही शानदार है। इसमें पवन सिंह चारों तरफ से गन प्वाइंट पर हैं। उन्होंने ब्लैक चश्मा पहना हुआ है। इसमें महेश मांजरेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म बॉस (Boss First Look) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद ही शानदार है। इसमें पवन सिंह चारों तरफ से गन प्वाइंट पर हैं। उन्होंने ब्लैक चश्मा पहना हुआ है। गले मोटी गोल्डन चैन पहनी हुई है। वह एंग्री यंगमैन टाइप लुक दे रहे हैं। वहीं साइड में बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar Film) का हॉफ लुक दिखाई दे रहा है। उन्होंने भी चश्मा और कंधे पर मफलर रखा हुआ है। इस पोस्टर को देखकर लगता है कि वह इसमें विलेन का किरदार निभा रहे हैं।श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता प्रेम राय औऱ निर्देशक अरविंद चौबे है।जबकि सह निर्माता विशाल सिंह,लेखक वीरू ठाकुर ,संगीत ओम झा व छोटे बाबा,प्रोडक्शन मैनेजर निशांत सिंह है
पवन सिंह ने फिल्म के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। इस फिल्म में उनके अपॉजिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Hot Song) हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को बताया था कि बहुत दिन बाद दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। भोजपुरी फिल्म बॉस के लिए शूटिंग चल रही है। आपको बता दें कि पवन सिंह और रानी चटर्जी का किसी वजह से मनमुटाव चल रहा था और दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे बात भी नहीं की थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है।
पवन सिंह ने जताई रानी चटर्जी के साथ काम करने की खुशी
पवन सिंह ने बॉस (Boss Bhojpuri Film) में रानी चटर्जी के साथ काम करने पर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘बहुत दिनों बाद फिर से हमारी जोड़ी आप सबके बीच धूम मचाने आ रही है। बस आप सब अपना बहुत आशीर्वाद और प्यार हम दोनों पर बनाए रखें। जब आप सबको जोड़ी हमारी देखने को मिलेगी स्क्रीन पर। बहुत दिनों बाद हम दोनों लोग एक साथ काम करने जा रहे हैं। बस आप सब अपना प्यार हम दोनों पर बनाए रखें। आप सबका पवन सिंह।’