भोजपुरी सिनेमा के महानायक गोपाल राय ने किया गौरव रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन
मुजफ्फरपुर 17 जुलाई भोजपुरी सिनेमा के महानायक गोपाल राय ने गौरव
रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन किया।
भोला बाबा इंटरटेनमेंट के बैनर तले पहले कई कामयाब अलबम बनाये गये
हैं।अब इसके बैनर तले मुजफ्फरपुर में गौरव रिर्काडिंग स्टूडियो का
शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के महानायक गोपाल राय मुख्य
अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने फीता काटकर स्टूडियो का उद्घाटन
किया। उन्होंने बताया कि संगीत के क्षेत्र में उभरते हुये गायकों को
प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से गौरव रिकॉर्डिंग स्टूडियो का शुभारंभ
किया गया है। श्री गोपाल राय ने भोला बाबा इंटरटेनमेंट के निदेशक भोला
बाबा की सराहना करते हुये कहा कि यह पहल क्षेत्रीय कलाकारों के लिए
खुशियों की सौगात लेकर आई है।
गोपाल राय ने कहा कि रिकॉर्डिंग स्टूडियो के खुलने से क्षेत्रीय
कलाकारों को अब अपने गीतों की रिकॉर्डिंग के लिये दिल्ली या मुंबई जाने
की जरूरत नही होगी।यहां स्टूडियो खुलने से स्थानीय उभरते कलाकारों को कम
खर्चे में गीतों की रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकेगी।
श्री भोला बाबा ने कहा कि स्टूडियो का मुख्य उद्देश जो संगीत में
अपना करियर बनाना चाहते हैं, उसके लिए खोला गया है. उसे अच्छे गीत के साथ
उनकी आवाज को रिकॉर्डिंग करने का काम करेगा।
इस अवसर पर जाने माने कलाकार अंकित पीयूष ने बताया कि लंबे समय से
यहां लोक कलाकारों को उभारने के लिए रिकॉर्डिंग साउंड स्टूडियो खोलने की
आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसकी भरपाई श्री भोला बाबा ने कर दी
है।उन्होंने कहा कि श्री भोला बाबा ने सराहनीय पहल की और वह बधाई के
हकदार हैं।
इस अवसर पर गोपाल राय और अंकित पीयूष के अलावा रजनीश यादव ,संगीतकार
मंगल जी ,संयोजक शिवाजी राव समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे जिन्होंने
स्टूडियो की शुरूआत को शानदार कदम बताया