भोजपुरी सिनेमा “घातक” में “दबंग३” दिग्गज कलाकार
पावर स्टार पवन सिंह की आगामी फिल्म “GHATAK” में सहकलाकार के रूप में दिखेंगे बृजेश त्रिपाठी इन्हे भोजपुरी सिनेमा जगत में प्यार से लोग भीष्म पितामह भी कहते है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है इस फिल्म में बृजेश त्रिपाठी का बहुत प्यारा किरदार है इस फिल्म में आपलोगो को बताना चाहूंगा कि इस फिल्म में बृजेश त्रिपाठी जी बहुत अनूठे और लुभावने लुक में नजर आने वाले है बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ है जिस फिल्म का नाम उन्होंने बताया “DABANG 3” आप लोगो को मालूम ही होगा कि सदियों से हम बृजेश त्रिपाठी जी को हिंदी सिनेमा जगत में देखते अा रहे है ये एक अच्छे अभिनयकार के साथ साथ बहुत नेकदिल इंसान भी है।
अब हम बात करते है निर्माता की तो इस फिल्म के निर्माता है भोजपुरी स्तंभ निर्माता अभय सिन्हा की आगामी निर्मित फिल्म “घातक” का निर्माण इन दिनों मुंबई की कई रमणीय स्थलों पर किया जा रहा इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा जगत के लाडले अभिनेता व हर धड़कन की आवाज पवार स्टार पवन सिंह है वैसे तो आप लोगो को पता ही होगा पवन सिंह बेहतरीन सिंगर के साथ साथ एक अच्छे अभिनेता भी है इनके गायन के चर्चे हिंदुस्तान कि सर जमी के अलावा बिदेसो में भी सुर्खियों में है।
अब हम बात करे अगर फिल्म “घातक” निर्देशक की तो आपको बताना चाहूंगा घातक फिल्म के निर्देशक टीनू वर्मा जी है जो बॉलीवुड सिनेमा में एक अच्छे फाइट निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे कलाकार भी है उन्होंने ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है जो कि वो फिल्में काफी सराहनीय रही है।