भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर चिंटू की फ़िल्म”दोस्तना” की मची धूम
भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की नई भोजपुरी फ़िल्म”दोस्तना”छठ पूजा के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण बिहार झारखंड के करीब पचास से अधिक सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया गया है।”दोस्तना “भोजपुरी की पहली बड़ी फिल्म है जो कोरोना वायरस के लंबे अंतराल के बाद इसकी प्रदर्शन की गई।बाप बेटे की अटूट रिस्ते पर बनी फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे है।थियेटरों में भीड़ उमड़ रहे इसे देख कर बॉलीवुड के बड़े फ़िल्म एनलाइसिस कोमल नहथा ने पीछले दिनों अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये उन्होंने फ़िल्म के बारे में लिखा कि यह भोजपुरी की पहली फ़िल्म है जो कोरोना वायरस के लंबे अंतराल के बाद रिलीज की गई जो थियेटर में लगी अब तक इस समय कोई भी भाषे की सिनेमा रिलीज नही की गई जो थियेटर में लगे।इसके लिए मैं पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूँ।।उनके पोस्ट को कई हिंदी के बड़े सेलेब्रिटीज़ ने भी शेयर किया है।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक पराग पाटिल है ।फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडेय चिंटू,काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता,अवधेश मिश्रा,देव सिंह ,संजय पांडेय, बालेश्वर सिंह,अरुण सिंह व अन्य है।