भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर चिन्टू का जलवा
भोजपुरी चॉकलेटी स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू का जलवा भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के साथ साथ पूरे बिहार झारखण्ड मे चल रहा है।चिन्टू की हालिया में प्रदर्शित फ़िल्म”लैला मजनू”सम्पूर्ण बिहार झारखण्ड में धूम मचा दिया है बिहार झारखण्ड के करीव 50 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई चिन्टू की लैला मजनू ने सम्पूर्ण बिहार झारखण्ड में ऐतिहासिक ओपनिंग दर्ज की है।फ़िल्म ने शुरुआती 3 दिनों में ही बम्पर व्यवसाय किया है।फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के शानदार अभिनय की तारीफ हो रही है।लैला मजनू की सफलता से ये साबित हो गया है कि प्रदीप पाण्डेय चिन्टू भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी है।इन दिनों चिन्टू दर्शको से लेकर फ़िल्म मेकरे की पहली पसंद बन चुके है।अधिकांश फ़िल्म निर्माता बना रहे अपनी फिल्मो के लिए चिन्टू को ऑफर कर रहे है,ताकि वो भी सफलता के शिखर पर रहे है। उल्लेखनीय यह है प्रदीप पाण्डेय चिन्टू को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी फिल्मे काफी ज्यादा पैसो में बिक रहे है,कुल मिलाकर चिन्टू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी हिट हैं।आज के डेट में चिन्टू भोजपुरी के सबसे मेगावजट वाली फिल्मों का शूटिंग हैदराबाद बाद में कर रहे है।बरहाल फ़िल्म के सफलता से उत्साहित चिन्टू कहते है की “लैला मजनू” सम्पूर्ण सामाजिक पौराणिक प्रेम कहानियों पर बनी है फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको को पसंद आयेगी।नायक ,विवाह के बाद लगातार हमारी यह तीसरी फ़िल्म सफल रही है।प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की “दोस्ताना,प्रेम गीत,जीना तेरी गली में 2″आने वाली फिल्मे है।