भाजपा एनआरआई सेल की अप्रवासी सम्मेलन को लेकर बैठक सम्पन्न
पटना : भाजपा बिहार विदेश संपर्क विभाग द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। 29 फरवरी को पटना में आयोजित ” नये भारत का नया बिहार” कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले एनारबी व 32 देश के एनआरआई शामिल हो रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार विदेश संपर्क विभाग के संयोजक श्री अरुण दत्त सिंह ने कहा कि यह अंतराष्ट्रीय सम्मेलन बिहारी अप्रवासी/भारतीय प्रवासी के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए, निरंतर संचार के लिए एक चरण की सुविधा प्रदान करने और अप्रवासी और बिहार के वासी के बीच परिचर्चा के लिए है। यह सम्मेलन देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भावनात्मक स्पर्श के साथ बिहार के लोगों के रहने को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने के लिए एक मंच की सुविधा प्रदान करेगा, जो सफलता की कहानी को साझा करना चाहेंगे ।
वहीं विभाग के सह संयोजक कुमार प्रभंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में 2 सेशन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड और भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता शामिल होंगे । इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों व रूपरेखा को लेकर चर्चा की गयी, साथ ही विभाग के कार्यकर्ताओं को कार्यों की जम्मेदवारियाँ भी सौपीं गई।
बैठक में प्रदेश संयोजक अनिल दत्त सिंह, सह संयोजक कुमार प्रभंजन, सुजीत झा, सतीश कुमार, मेजर विकास सिंह, विवेक कुमार, साधना सिंह, रूपेश पाठक व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष गौरव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।