भोजपुरी फ़िल्म उधोग में पिछले वर्ष कई सारे पारिवारिक फिल्मे बनी थी लेकिन उसी कड़ी में आरके आर फ़िल्म इंटेरीरयर के बैनर तले बनी सबसे सफलतम फ़िल्म”बेटा होखे त अईसन “बिहार व मुम्बई में सफलता पूर्वक रिलीज हो चुकी है।लेकिन यह भोजपुरी की पहली फ़िल्म होगी जो इस शुक्रवार 1 मार्च से केरला यानी साउथ टैरेट्री में रिलीज हो रही हैं।जहाँ ना भोजपुरी भाषा ना यहाँ जैसा कल्चर यह हम पूरी फिल्म जगत के लिए गौरवान्वित करने की बात हैं।इसके निर्माता रविन्द्र कुमार रवि ने बताया कि यह भोजपुरी की पहली साफ सुथरी फ़िल्म हैं ,जो तमिल भाषी के लोग इसे देखने के लिए इछुक हुए हैं, उन सभी ने मुझे सोशल मीडिया के द्व।रा इसे वहाँ रिलीज करने का अपील किया हैं।क्योंकि इसके अभिनेता कुलदीप कुमार है ,जिसका लुक वहाँ के अभिनेता से मिलता जुलता हैं। हालांकि इनकी एक हिंदी फिल्म तो दूसरी “बैरी सुरतिया”फ्लोर पे है जो जल्द ही सिनेमा घरो में दस्तक देंगी।बरहाल इस फ़िल्म के निर्देशक व संगीतकार चंद्रमा चंद्राही हैं।