
बेस्ट स्टूडेंट लुक कॉनटेस्ट की विनर बनीं निशा कुमारी
पटना, 08 सितंबर मॉडल और गायिका निशा कुमारी बेस्ट स्टूडेंट लुक कॉनटेस्ट में स्टूडेंट कैटेगरी की विनर बन गयी हैं।
महिलाओं के सोशल मीडिया ग्रुप “ऑल अबाउट यू क्वीन्स विला” पर समय-समय पर अलग अलग बिषय पर प्रतियोगिता आयोजित होती रहती है।इसी कड़ी में 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर एक प्रतियोगिता आयोजित कि गयी जिसकी थीम था #स्टूडेंट या टीचर # रखी गयी । इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी सदस्यों को शिक्षक या छात्र के रूप में अपने आप को फ़ोटो के माध्यम से पेश करना था। साथ मे रोल के अनुसार कुछ कोटेशन डालना
था।
निशा कुमारी ने अपने आप को स्टूडेंट के रूप में पेश किया। कोटेशन में उन्होंने लिखा कि हम रोज अपनी जिन्दगी से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं जो हमे आगे बढ़ने में मदद करता है अतः हमें अपने अंदर के स्टूडेंट के जगाये रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। निशा कुमारी को इस प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया।