बड़े पर्दे पर अभिनेता प्रतीक सिंह की हो रही है इंट्री
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह आजकल अपनी नई अपकिंग फिल्मो की तैयारी में जुट गये है,और इसके साथ ही साथ अपने बेटे प्रतीक सिंह को भी बड़े पर्दे पर लांच करने का फैसला ले लिया है।वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म”जीना सिर्फ तेरे लिए” से ही अपने बेटे को लांच कर रहे है फिलहाल फ़िल्म का प्री प्रोडक्शन का कार्य तेज गति से शुरू हो गया है ।प्रदीप सिंह निर्मित तथा पराग पाटिल निर्देशन में बन रही फिल्म में अपने बेटे के लांच करने पर उन्होंने कहा की हर बाप का ख्वाइस रहता है की उसका बेटा बड़े हो कर एक बड़ा सितरा बने ताकि उनका नाम और हमसे भी ऊंचा हो।जिस फील्ड से हम बिलॉन्ग करते उसमे तो शुरुआत के दौर से यही चलता आ रहा है।चाहे वह बॉलीवुड हो या भोजीबुड हो।प्रतीक सिंह की भी बचपन से यही सपना था कि वो बड़े होकर एक सफल फ़िल्म अभिनेता बने जिसको मैं बना रहा फ़िल्म”जीना सिर्फ तेरे लिए”से लांच कर रहा हूँ।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उनका अभिनय दर्शको को अपने ओर कितना आकर्षित करती है।फ़िल्म में अभिनेता प्रतीक सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी भी होंगी।फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही प्रारंभ हो सकती है ।उल्लेखनीय यह है कि निर्माता प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म “दोस्तना”बन कर तैयार है ।हाल में ही इसका ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया था,जिसे दर्शको द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।