बनारस के सतेंद्र सिंह का फिर चलेगा भोजपुरी वर्ल्ड में जादू
भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने शानदार बॉडी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलो में राज करने वाले अभिनेता सतेंद्र सिंह फिर से भोजपुरी वर्ल्ड में जादू चलाने वाले है।बाबा विश्व नाथ की धरती काशी के पंडितपुर से तालुकात रखने वाले सतेंद्र सिंह की हालिया में प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म”भूलचचाल”ने बॉक्स ऑफिस शानदार व्यवसाय दर्ज की है। जिसको लेकर वो चर्चा में बने हुए है।
उल्लेखनीय यह है कि सतेंद्र सिंह की मोस्ट अपकमिंग फिल्म”मन मोहिनी” की पिछले महीने शूटिंग पूरी की गई जिसमे उनके अपोजिट अभिनेत्री नीलम गिरी है। आर विजन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता रविन्द्र सिंह जबकि निर्देशक रितेश ठाकुर है।