भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता महेश उपाध्याय का जन्मदिन आज मढ़ आइलैंड में चल रही भोजपुरी फ़िल्म”बैरी सुरतिया”के सेट केक काटकर धूम धाम से मना।इस मौके पर फ़िल्म के नायक कुलदीप कुमार,अभिनेत्री खुशबू सावन,राजेश गुप्ता,प्रवीण कुमार गुदड़ी ,सोनू निगम निर्देशक सुनिल कुमार मौजूद रहे हैं सभी लोगो ने उनको आशीर्वाद देने के साथ उनके उज्वल भविष्य की कामना की।बताते बताते चले कि मेहश उपाध्याय भोजपुरी के बतौर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके जिसमें सबसे चर्चित फिल्म रहा मंदिर वही बनायेंगे”यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ब्यवसाय किया था ।हालांकि कई बड़े बड़े बैनर्स की फिल्मों में प्रोडक्शन मैनजर के रूप में अपना छाप भोजीबुड में छोड़ चुके।बरहाल उनके जन्मदिन दिन पर बधाई देने वाले का तांता लगा रहा है।मेहश बताते है कि मेरे जिंदगी का यह पहला बर्थ डे जो कि मेरे ही फ़िल्म के सेट पर माना ,यह मेरे लिए सच मे यादगार पल की तरह रहेगा।बर्थ डे विश करने वाले तमाम लोगो को दिल से थैंक यू।