बेबी जॉन का टीजर रिलीज, फाडू लुक मे नज़र आये जैकी श्रॉफ और वरुण धवन
जियो स्टूडियो प्रस्तुत बॉलीवुड की सबसे एक्शन फ़िल्म “बेबी जॉन ” का टीजर रिलीज हो गया है एक मिनट पचपन सकेंड के इस टीजर की शुरू आत वरुण धमन के दमादर के एक्शन से होती है, जिसमे उनका जीवंत स्टंट देखने को मिल रहा हैं वही जैकी श्रॉफ की शानदर एंट्री टीजर का प्लस पॉइंट हैं. कलेश द्वारा निर्देशित फ़िल्म के निर्माता मुराद खेतानी,प्रिया आटली,ज्योति डिस पांडेय,थमान एस है. यह फ़िल्म जल्द ही सिनेमा घरो मे रिलीज की जायेगी.