BEFA अवार्ड शो में रहा आयुषी तिवारी का जलवा ,मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
भोजपुरी सिनेमा में आये दिन अपनी नवीतम आदायगी और शानदार अभिनय से भोजपुरी सिनेप्रेमियों के दिलो में खासे जगह बनने वाली अभिनेत्री आयुषी तिवारी को बीते रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित BEFAभोजपुरी फ़िल्म आवर्ड शो में उनको बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड देकर का नवाजा गया है।आवर्ड मिलने पर उन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करती हुई आयुषी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखी की मैं BEFA अवार्ड शो के पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और अपनी टीम का हिस्सा बनाकर मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया।
गौरतलब हो कि आयुषी तिवारी अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत वर्ष 2014 में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की फ़िल्म”देवरा भईल दीवाना “से की थी।उसके बाद लगातार उनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते देखी गई थी।वर्ष 2019 में उनकी जोड़ी पवन सिंह के साथ “शेर सिंह “में खूब जमी थी,जिसके गाने आज भी लोग खूब पसंद कर रहे है।बरहाल उनकी नई फिल्म”सिंहोरा”बनकर तैयार है ,जिसे जल्द ही प्रदर्शित किया जायेगा।