
आयोध्या में शुरू हुई “विवाह 2 “की शूटिंग फिर जमेगी प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की सुपर हिट जोड़ी
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर व प्रोड्यूसर निशांत उज्जल की होम प्रोडक्शन रेणु विजय फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म “विवाह 2 “की शूटिंग आज प्रभु श्री राम की नगरी आयोध्या में शुरू हो गई है।निर्माता निशांत उज्ज्वल की होम प्रोडक्शन की विवाह 2 दूसरी फिल्म होगी। पहली फ़िल्म उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ मेहँदी लगा के रखना 3 बनाया था जो भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही।अपनी इस फ़िल्म को लेकर निशान्त उज्ज्वल ने कहा कि फ़िल्म विवाह 2 विवाह से पूरी तरह से अलग होगी इसके नये कॉन्सेप्ट और नई थीम होगी जो भोजपुरिया ऑडियंस को काफी पसंद आ सकती है।प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू,अक्षरा सिंह,संजय महानंद,प्रियांशु सिंह ,अमित शुक्ला है ।वही निशान्त उज्वल के साथ काम करने को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह फैमिलियर ड्रामा वाली फिल्म बन रही है ,अगर बात की जय निशान्त उज्वल की तो वो एक सफलतम फ़िल्म वितरक के साथ साथ वो सफलतम निर्माता भी है जो हर वक्त भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान देते रहते है।।हालांकि विवाह की तरह विवाह 2 भी मेरे दिल के काफी करीब है मुझे पूर्ण विश्वास है कि दर्शको को यह फ़िल्म बहुत ही पसंद आयेगी।