पवन सिंह की 10 फिल्मो से ज्यादा कर भोजपुरी के टॉप डायरेक्टर अरविंद चौबे,2009 से ही दोनों की जमी हुई है केमेस्ट्री।
भोजपुरी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी निर्देशक ने एक ही हीरो के साथ 10 फिल्मो से ज्यादा किये है।जी हां हम बात कर रहे है भोजपुरी की उन टॉप निर्देशक अरविंद चौबे की जिन्होंने भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के करीबन 13 सालों से एक साथ काम कर कर रहे है।इन 13 सालों में भोजपुरी की अरविंद चौबे पहला ऐसा निर्देशक है जिन्होंने उनके साथ 10 टॉप सुपर हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।
हालांकि अगर अरविंद चौबे की टोटल फिल्मो की बात करे तो इन्होंने अबतक 24 फिल्मो का निर्देशन किया है,जो बॉक्स ऑफिस व्यवसाय के मामले सबसे सफ़लतम रही है।जिसमे ज्यातर पवन सिंह,खेसारी लाल यादव,अरविंद अकेला कल्लू और विराज भट्ट जैसे अभिनेता शामिल है।
अरविंद चौबे कहते कि मैं और पवन जी एक दूसरे के लिए हमेशा से लक्की साबित होते है।ये हम नही पब्लिक कहती है।पवन जी के साथ काम कर के एक अच्छा फिलिंग जगती रहती है।पवन सिंह के साथ साथ भोजपुरी के सभी सितारे से मेरी अच्छी ट्यूनिंग है।
पवन जी के साथ वर्ष 2009 में ‘ओढनिया कमाल करें’ से शुरुआत हुई थी उसके बाद रंगबाज राजा, रंग द प्यार के रंग में,हुकूमत, सरकार राज,पवन राजा,नहले पर दहला, त्रिदेव,बॉस,आदि फिल्मे शामिल है।बताते चले कि “धर्मा” इनकी पवन सिंह के साथ 10वी फ़िल्म होगी,जो रिलीज के लिए तैयार है।
बरहाल अब वो अपनी नई फिल्म “बंधुवा” की तैयारी जुट गए है,जो जल्द ही फ्लोर पर जायेगी।