अरविंद अकेला कल्लू की फ़िल्म”कौन अपना कौन पराया”हो रहा है 28 अप्रैल को रिलीज
भोजपुरी फिल्मों के युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू की अपने निर्माण के समय से ही सुर्खियां बटोरने वाली श्री पद्मावती पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी पारिवारिक फ़िल्म कौन अपना कौन पराया”का रिलीजिंग यानी कल 28 अप्रैल को सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक साथ रिलीज हो रही है।पारिवारिक ठोस मुद्दों पर केंद्रीत फ़िल्म को लेकर मेकर्स का कहना यह है कि “फ़िल्म समाज का एक आईना होता है जिसमे मेरे समाजो के बीच जो भी छोटे बड़े बुनियादी घटना होती है उसे हम पर्दे पर रूबरू दिखलाने का कोशिश करते आ रहे हैं।अब इस फ़िल्म की बात करो तो यह फ़िल्म भी सच यह परिवार के रियल कहानियों पर केंद्रित है।
वही निर्देशक अरविंद चौबे कहते है कि मेरे लिए कल्लू हमेशा से लक्की साबित हुआ है हमदोनो की ट्यूनिंग बड़ी ही गज़ब है।इस फ़िल्म में भी वो डबल किरदार में नज़र आने वाले है।फ़िल्म को हमने पूरी सिद्दत से बनाई है सच मे खूब मजा आयेगा।
बरहाल फ़िल्म के निर्माता जगदीश के अजानी व निर्देशक अरविंद चौबे है जबकि लेखक सलिल सुधाकर है फ़िल्म के मुख्य किरदार में अरविंद अकेला कल्लू,रक्षा गुप्ता,मणि भट्टाचार्य माया यादव व अन्य है।