राम शर्मा की नई फिल्म में होंगे अरविंद अकेला कल्लू
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम समय मे सबसे चर्चा बटोरने वाले फिल्म निर्माता राम शर्मा ने चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनी नई फिल्म के लिए अरविंद अकेला कल्लू को अनुबंधित कर लिया है।यह फ़िल्म शर्मा फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही हैं।उल्लेखनीय यह है कि राम शर्मा ने अपनी होम प्रोडक्शन में अरविंद अकेला कल्लू के साथ पहली बार फ़िल्म निर्माण करेंगे ,इस फ़िल्म से पहले उन्होंने पवन सिंह के साथ”हमार स्वभिमान”जैसी सफल और हिट फिल्मों का निर्माण किया है। हालिया में दुबई में आयोजित IBFA में इस फ़िल्म के नाम कई आवर्ड मिला है ।उल्लेखनीय यह कि राम शर्मा अपनी इस फ़िल्म को जुलाई महीने में लखनऊ और साउथ इंडिया के कई मनोरम जगहों पर शूटिंग करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि “यह फ़िल्म पैन इंडिया के हिसाब से बनेगी ,जिसने बॉलीवुड के भी कई कलाकार नजर आएंगे।फ़िल्म का टाईटल फिलहाल गुप्त रखा गया है।इस फ़िल्म को निर्देशन करेंगे अरविंद चौबे व प्रोडक्सन हेड मिथुन मधुकर और पीआरओ सोनू निगम है ।बरहाल फ़िल्म से रिलेटेड जानकारी जल्द ही अपडेट की जायेगी”।
फ़िल्म के निर्देशक अरविंद चौबे कहते कि फ़िल्म पूरी तरह से एक्शन ,थ्रिलर होगी, जिमसें साउथ फ़िल्म इंडस्ट्रीज के टॉप एक्शन मास्टर और अभिनेत्री होंगी,जिसकी तैयारियां चल रही है।