अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिर काम कर रही हैं सोनालिका प्रसाद
कल्लू के संग एक बार फिर बनी सोनालिका प्रसाद की जोड़ी
सोनालिका कल्लू के साथ हैदराबाद में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त
भोजपुरी स्टार अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म ‘राजतिलक’ से हिरोईन के रूप में फिल्मों में इंट्री करने वाली सोनालिका प्रसाद अब एक बार फिर कल्लू के साथ नजर आए गी। जी हां, कल्लू के साथ सोनालिका की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कमाल करने वाली है। इस भोजपुरी फिल्म का नाम होगा “राजा के रानी से प्यार हो गइल”। मुस्कान मूवीज़ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म के निर्माता नासिर जमाल और डायरेक्टर किरण हैं। इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और सोनालिका प्रसाद के साथ साथ संजय पांडेय,महेश आचार्या, राजू श्रेष्ठ, अलाउद्दीन जैसे एक्टर नज़र आयेंगे। पिछले 18 सितम्बर से इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस की पूरी शूटिंग हैदराबाद में होगी।
सोनालिका प्रसाद अपनी इस न्यू मूवी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का टाइटल अभी राजा के रानी से प्यार हो गइल है जो बाद मे चेंज भी किया जा सकता है। मगर मुझे खुशी है कि कल्लू जी के साथ दोबारा काम कर रही हूं। वह एक बेहतरीन सिंगर और एक्टर होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान और को ऑपरेटिव को_स्टार भी हैं। इस फिल्म में मेरा रोल भी काफी डिफरेंट है और इसके कई शेडस हैं जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए काफी अलग अनुभव होगा।”
आपको बता दें कि अदाकारा सोनालिका प्रसाद हाल ही में “बिग गंगा” चैनल पर एक शो को को – होस्ट करती नज़र आई थीं, जिस का नाम है “रोज होई भोज 4”. बिग गंगा के इस खास शो के तीन एपिसोड के लिए सोनालिका प्रसाद सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आईं, जिसमे उन्होंने शो के मेन होस्ट रिपु दमन के साथ होस्ट भी किया।
उललेखनीय है कि सोनालिका प्रसाद की कई फिल्मे रिलीज़ के लिए तैयार हैं। जिनमें राजू सिंह माही के अपोजिट तीन फिल्में “सड़क”, “धनिया” और “गुमराह” शामिल हैं। रितेश पांडेय के साथ फिल्म “रॉबिन हुड पांडेय”, रवि किशन के साथ फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां”, रवि किशन और राजू सिंह माही के साथ फिल्म “ओम जय जगदीश” भी उनकी अपकमिंग फिल्मे हैं।
टीवी पर दिनेश लाल यादव निरहुआ और मनोज टाईगर के साथ वह “बिरहा के बाहुबली” शो में नजर आ चुकी हैं।
उम्मीद है कि अपनी इस नई फिल्म से वह तमाम ऑडिएंस का प्यार पाने में स