एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म वैलेंटाइन डे रिलीज
PATNA: 15 फरवरी एनएसआई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म वैलेंटाइन डे रिलीज कर दी गयी है।
जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान निर्देशित शार्ट फिल्म वैलेंटाइन डे रिलीज कर दी गयी है। इस फिल्म में सोनी,माला सिंह और कृष्णा ने मुख्य किरदार निभाये है। शांदिल इशान के सशक्त लेखन और निर्देशन में बनी इस शार्ट फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार के सभी सदस्य अपनो के पास रहते
हुये भी उनसे दूर हैं और मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। इसके बाद लड़की वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब खरीद कर लाती है और जब उससे पूछा जाता है कि वह यह गुलाब किसके लिये लायी है तो वह कहती है कि वह सबसे अधिक मोबाइल से
प्यार करती है।
शांदिल इशान ने कहा कि आज के दौरान में इंसान का आपसी रिश्ता एक
दूसरे से दूर होता जा रहा है। उन्होंने कहा इन दिनों परिवारों में आमतौर
पर देखा जाता है कि चार सदस्य एक साथ बैठे हैं लेकिन वह आपस में बातचीत करने के बजाय अपने-अपने फोन पर व्यस्त होते हैं। हमने वैलेंटाइन डे के अवसर पर यह फिल्म लोगों के बीच यही संदेश देने के लिये बनायी है कि तकनीक का इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन इसके गुलाम न बनें।