अंगद कुमार ओझा की नई फिल्म”करिया”
वायरस फ़िल्म को लेकर दर्शको के बीच खासे जगह बनाने वाला अभिनेता निर्माता व निर्देशक अंगद कुमार ओझा भोजपुरी पर्दे पर लम्बे अंतराल के एक बार फिर से एक्शन फिल्म”करिया”की शुभारंभ करने जा रहे है। जिसकी शूटिंग नये साल में शुरू हो सकती है।शक्ति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म को लेकर अंगद कुमार ओझा ने कहा कि यह फ़िल्म पूरी तरह एक्शन फिल्म होगी,फ़िल्म में एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट देखने को मिलेगा।जिसे देख कर दर्शक दाँते तले उंगलियां काटने में मजबूर हो जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि मैं हमेशा से एक्शन फिल्मों को बनाने और अभिनय करने में सक्रिय हूँ ,शायद यही वजह है जो मेरी फ़िल्म को दर्शक ज्यादा पसंद करते है।फिलहाल इस फ़िल्म की स्टोरी व अन्य पहलुओं पर काम जारी है।बरहाल इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक अंगद कुमार ओझा यानी मैं खुद ही हूँ,निर्माता शक्ति फिल्म्स है,संगीत वीरेंद्र पॉल का है।फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद के विभिन्न लोकेशनों पर की जायेगी।