आम्रपाली संग विशाल सिंह का ठुमका
भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार कहलाने वाले अभिनेता विशाल सिंह अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की ठाकुमा का दीवाने ही गये है।जी हां हम बात कर रहे विशाल सिंह की बन रही नई भोजपुरी फ़िल्म”दिलदार से दिल लागल”का, जिसका स्पेशल सांग की शूटिंग बीते रात गोरखपुर के सुन्दर और महंगी लोकेशन पर की गईं है। निर्माता गौरव कुमार ,जी शर्मा द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक विशाल यादव की फ़िल्म के स्पेशल सांग की फिल्माकंन के दौरान अभिनेता विशाल सिंह ने कहा कि यह गाना फ़िल्म के लिए लैबिस साबित होगी।आम्रपाली दुबे के साथ स्पेशल सांग शूट करने का एक नया अनुभव प्राप्त हुआ है।यह सांग दर्शको को अपने ओर आकर्षित करेंगी।लभ ट्रेंगल पर आधारित फिल्म को लेकर विशाल सिंह कहते है कि यह फ़िल्म पुर तरह से पारिवारिक से जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकते है।