अम्रपाली दुबे ने अब तक 108 वी पर कर चुकी है फिल्मी शादी,राजा डोली लेके आजा”के सेट पर की खुलासा
भोजपुरी फिल्मों के लक्की गर्ल अम्रपाली दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म”राजा डोली लेके आजा”के शूटिंग के दौरान यह खुलासा की मुझे इस फ़िल्म लगाकर मेरी पूरी फिल्मी कैरियर में अबतक 108 वी बार शादी हो चुकी है।इस फ़िल्म के दृश्य में उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ 108 वी बार शादी रचा ली है।यह खबर सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है।कमला फ़िल्म क्रियेशन के बैनर तले बनी रही भोजपुरी फ़िल्म”राजा डोली लेके आजा”की शूटिंग इन दिनों बाबा की नगरी बनारस में हो रही है।इसके निर्माता लोकेश मिश्रा है जबकि निर्देशक सुजीत कुमार सिंह है।
निर्देशक ने बताया कि यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत आश्चर्य चकित करने वाली बात है।बहुत लोगो के लिए 108 नंबर लक्की होता है मेरे भी शुभ अंक 108 ही है।मुझे पूर्ण विश्वास की निरहुआ अम्रपाली की 108 वी शादी दर्शको को बेहद पसंद आयेंगी।
वही फ़िल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा ने यह भी खुलासा किया कि इस बार निरहुआ -अम्रपाली की अनोखी शादी हुई है।जिसे देख दर्शक खूब एन्जॉय करेंगे। इस फ़िल्म के पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि इस फ़िल्म में निरहुआ अम्रपाली के अलावा श्रुति राव,अभिषेक पाण्डेय गोलू,ब्रजेश त्रिपाठी,संतोष पहलवान,नीलम पाण्डेय,सोनिया मिश्रा,सलमान सागर,जय सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।