शुरू हुई आम्रपाली-अमरीश की “भोजपुरिया ठुमका “
भोजपुरी फिल्मों के लक्की गर्ल आम्रपाली दुबे और चार्मिंग बॉय अमरीश सिंह की अपकमिंग नई फिल्म”भोजपुरिया ठुमका”का शुरुवात दुर्गा अष्ठमी पर माता जी की विद्वत्ता पूवर्क पूजा अर्चना किया ।गुप्ता प्रोडक्शन एंड स्टूडियो के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर है जबकि निर्माता रामकमल राम और नारायण गुप्ता है।हालांकि फिल्म के प्रचारक सोनू निगम है।निर्देशक रितेश ठाकुर ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से भोजपुरी पैटर्न पर बनेगी जिसमे अपनी भोजपुरी माटी की रस दिखेगी।हमने इसके कहानी को सेक्रेट रखा है जिसको अभी खुलासा नही कर सकता हूं।वही निर्माता के अनुसार फ़िल्म में भोजपुरी परिवेश और उसकी कला संस्कृति को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया जायेगा।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि संगीत प्रेमियों के ध्यान में रखते हुये फ़िल्म के गाने तैयार किये जा रहे है जो बेहद ही कर्णप्रिय है।बरहाल फ़िल्म साइन कर आम्रपाली और अमरीश दोनो एक्साईटेड नज़र आ रहे है।फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।