अक्षरा सिंह को मिला छठी मैया का आशिर्वाद
रिलीज होते ही देशभर में धूम मचा रही छठ गीत “रोवेले बाँझनियाँ ”
पटना : अक्षरा सिंह प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छठ भोजपुरी एल्बम “रोवेले बाँझनियाँ ” आज देशभर में रिलीज की गई । भोजपुरी की सुपरस्टार अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह के इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है । देशभर के लोग इस मनमोहक छठ गीत को बार – बार सुन रहे हैं। आशीष यादव निर्देशित इस एल्बम में जहाँ अक्षरा सिंह ने इस छठ गीत को अपनी मधुर आवाज से सजाया है वहीं इस गीत को लिखा है भोजपुरी के मशहूर गीतकार मनोज मतलबी ने, जबकि म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू का है ,नृत्य निर्देशन राम देवन का व डिजिटल विक्की यादव व विशेष सहयोग विश्वास सिंह का है । इस गीत में पहली बार अक्षरा सिंह अपने माँ नीलिमा सिंह के साथ अभिनय करते दिखने जा रही हैं । वहीं सीरियल के अभिनेता जातीं सूरी भी इस एल्बम में अपने अदाकारी का जलवा बिखेरते दिखेंगे ।
मुम्बई के खूबसूरत दृश्यों पर फिल्माया गया यह छठ गीत समाज को एक सशक्त संदेश देता है । इस गीत के माध्यम से अक्षरा सिंह ने समाज मे फैले बांझपन जैसे कुरूतियों को मिटाने की कोशिश की है । अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बताया कि यह छठ गीत उन महिलाओं को समर्पित हैं जो बांझपन से पीड़ित हैं। यह एल्बम उनके हिम्मत को बढ़ाने और दुनिया में बांझपन को लेकर उपहास करने वाले लोगों से लड़ने में मदद करेगा । अक्षरा ने कहा कि छठी मैया सबकी सुनती हैं और देर से ही सही मगर बांझिंन की भी गोद भरती हैं। इसीलिए हमें कभी किसी महिला का अपमान नही करना चाहिए, हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह छठ गीत लोगों को इस कुरुति के प्रति जागरूक करेगा । हमनें तो एक गीत के माध्यम से लोगों को सामाजिक कुरुति के प्रति अवगत कराया है मगर लोग इसे किस तरह अपनाते हैं यह उनपर निर्भर करता है। अक्षरा ने अपने फैन्स और देशवाशियों से अपील करते हुए इस गीत को सुनने और लोगों को इसके प्रति जागरूक होने को कहा ।