भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह ने आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले की पुरजोर भर्त्सना की और इस हमले में शहीद देश के जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके अलावा इस कायरतापूर्ण हमले में घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
अक्षरा ने कहा कि हमारा देश बुजदिल – कायरों का नहीं है। हमारा इतिहास और वर्तमान अनेक वीर गाथा से सुसज्जित है। आइए हम उन शहीदों के नाम 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दें और हम सभी भारतवासी उन शहीदों के परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करें।