
अजय कुमार की फ़िल्म से वापसी कर रही पायस पंडित
भोजपुरी सिनेमा के शानदार आदकारी पायस पंडित पर्दे पर वापसी कर रही है।पायस इन दिनों अपनी महत्वकांक्षी फ़िल्म”ई रिस्ता जनम जनम के”की शूटिंग कर रही है। अदिति फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक अजय कुमार है जबकि निर्माता मनोज पंडित है। फ़िल्म में पायस की अपोजिट भोजपुरिया बाहुवली फेम प्रिंस सिंह राजपूत है।पयास पवन सिंह के साथ लोहा पहलवान जैसी सफलतम फ़िल्म में काम कर चुकी है।बकौल पायस वो काफी दिनों से एक अच्छे कहानी की तलाश कर रही थी।जो “ई रिस्ता जनम जनम के”से पूरी हुई है।पायस चुनिंदा फिल्मो में ही अभिनय करते दिखते है।बरहाल पायस पंडित फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत के साथ पहली बार स्क्रिन शेयर को लेकर काफी एक्साइटेड है ।