भोजपुरी फ़िल्म जगत में बीते कई वर्षों से भोजपुरी फ़िल्म अभिनेताओ के नामो के ऊपर फ़िल्म बनाने का प्रचलन कोई नया नही बल्कि बहुत ही पुराना है।भोजपुरी के पहले ऐसे एक्टर निरहुआ है जिनके नाम पर काफी फिल्मे बनी है वो सब फ़िल्म खूब पॉपुलर रहा है,वही भोजपुरी फिल्मों प्रसिद्ध गायक व नायक पवन सिंह के नाम के ऊपर भी कई फिल्में बनी ।लेकिन आजकल अभिनेता प्रोमोद प्रेमी के नाम व टाईटलो पर फ़िल्म बनाने का होड़ लग गई है।निर्माता -निर्देशक उनके नामो पर कई टाईटल भी रजिस्टर्ड करवाये जा चुके है।हाल में ही अजय कुमार झा के निर्देशन में बनी फिल्म “प्रेमी ऑटोवाला”जो ऑटो चालक के लाइफ स्टाईल पर केंद्रित है इसके लेकर निर्देशक बताते है की फ़िल्म के सब्जेक्ट काफी स्ट्रांग है,हर एक एक दृश्य दर्शको को बाँधकर रखेगा । इस फ़िल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा कहते है कि इस तरह के यूनिक टाईटलो पहले फिल्मे बनती थी लेकिन अब नही बन रही काफी समय के बाद मैं अभिनेता प्रमोद प्रेमी के नामो के टाईटलो पर पहली बार फ़िल्म निर्माण किया किया फ़िल्म “प्रेमी ऑटोवाला”मुझे उम्मीद ही ऑडियंस इसे जरूर सराहेंगे।फिलहाल फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जोड़ो से चल रही है।सबसे उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म गाने इनदिनों टीकटौक पर काफी सुने जा रहे है। प्रमोद प्रेमी फ़िल्म को लेकर एक्ससाइटेड है।वो फ़िल्म को हिट होने का दवा कर रहे है।फ़िल्म “प्रेमी ऑटोवाला “का स्ट्रांग कैरेक्टर यानी बैड मैन अमित शुक्ला फ़िल्म को लेकर बता रहे है कि इस फ़िल्म में काम करना मेरे लिए चुनौती पूर्ण रहा है।इस फ़िल्म में जो मेरे लुक्स है यह अपने आप मे दमदार है।फ़िल्म का प्रदर्शन अक्टूबर माह में किया जायेगा