अभिनय के बाद निर्देशन में भी धूम
बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार विष्णु शंकर बेलू जिन्होंने बतौर अभिनेता भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई पर इन दिनों फिल्मों में बतौर निर्देशक अपनी एक अलग ही पहचान बनाने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है।
अब तक लगभग 50 फिल्मों में अभिनय के अलावे बतौर निर्देशक भी काफ़ी सुर्खियों में रहे इनकी निर्देशत सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के अलावे सेटेलाइट पर भी क़ामयाबी का जबरदस्त झंड़ा गड़ा। अब तक इन्होंने बड़े ही अलग अलग विषयों पर फ़िल्म बनाई है।
“गठबंधन प्यार के” जहा विधवा विवाह जैसे जटिल समस्या को आधार रख के परिवारिक पृष्ठभूमि की फ़िल्म बनाई वही “ए बलमा बिहारवाला” हास्य मनोरंजन से भरपूर एक सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है
“बीन बजावे सपेरा” में जहाँ नाग नागिन के हैरत अंगेज़ रोमांचक कारनामे है वही “हीरो गमछवाला” मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती एक भावनात्मक फ़िल्म है “बलमा बिहारवाला-2” जहाँ एक अदभुत हॉरर फ़िल्म है वही “जानू मेरी जान” ऑनर किलिंग पर आधारित एक लव स्टोरी फ़िल्म है। ये सभी फिBल्मे प्रदर्शित है और कामयाब भी।
आने वाले दिनों में भोजपुरी की सभी बड़ी चर्चितअभिनेत्रियों के साथ इनके निर्देशन का जलवा देखने को मिलेगा।इनकी आनेवाली फ़िल्म “लव मैरिज” में अक्षरा सिंह “नाम बदनाम” में काजल राघवानी व “राजमहल” में आम्रपाली दूबे नज़र आएंगी। ये सारी फिल्में अपने नाम के अनुरूप ही बडे रोचक विषयों पर आधारित है जो भोजपुरी सिनेमा को नई दिशा प्रदान करेगी।